पेस्टीसाइडस के अधिक प्रयोग से बढ़ रहा कैंसर-डा.केपीएस चौहान
विश्व कैंसर दिवस पर इएमए ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
हरिद्वार। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर इ.एम.ए.कैम्प कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च हास्पिटल अलीपुर बहादराबाद मे जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करतें हुए इ.एम.ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि वर्तमान में कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसका मुख्य कारण अनाज,फल,सब्जी में पेस्टीसाइड्स का अधिक मात्रा में उपयोग किया जाना है।ये पेस्टीसाइड शरीर की कौशिकाओं में असामान्यता उत्पन्न करते हैं।शराब,धूम्रपान,प्लास्टिक की पानी बोतल व खाने की पैकिंग में प्लास्टिक का इस्तेमाल किए जाने से भी कैंसर हो रहा है।बच्चों को चाकलेट,डब्बा बन्द भोजन प्लास्टिक में पैक खाद्य सामग्री ना दे। जागरूकता से ही कैंसर से बचा जा सकता है। संगोष्ठी को डा.ऋचा आर्य,डा.वीएल अलखानिया,डा.एमटी अंसारी,डा.बी.बीकुमार,डा.अमरपाल अग्रवाल,डा.अशोक कुमार,डा.गुलाम साबिर,हीना कुशवाहा,लक्ष्मी कुशवाहा ,रूद्राक्षी,शमा परवीन आदि ने भी संबोधित किया।