निर्मल संतपुरा आश्रम में किया संत समागम और कीर्तन दरबार का आयोजन
हरिद्वार।कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम में निर्मल संतपुरा ट्रस्ट सोसाइटी द्वारा महापुरुषों को समर्पित और 70वीं101अखंड पाठ साहिब की लड़ी की आरंभता पर संत समागम और कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।चार दिवसीय 20वें महान समागम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुगणों ने पहुंचकर शबद कीर्तन का आनंद लिया।इस दौरान महंत हरपाल दास, हरजिंदर सिंह खालसा,संदीप सिंह,परमजीत सिंह ने कथा,कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य अपना जीवन सफल कर सकता है।जब भी कोई कार्य करें तो परमात्मा या महापुरुषों को स्मरण करें। जिस स्थान पर नाम स्मरण करोगे वहां प्रभु स्वयं आते है,गुरु घर में सभी बराबर हैं।गुरु महापुरुषों का आशीर्वाद मिलने से कोई कष्ट नहीं होता। इस अवसर पर संत बाबा कुलवंत सिंह,संत बाबा मोहन सिंह,संत बाबा विक्रमजीत सिंह,संत बाबा चमकौर सिंह लोहगढ़,संत मंजीत सिंह,संत तरलोचन सिंह,संत बलजिंदर सिंह शास्त्री,महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी हरिहरानंद,स्वामी दिनेश दास,इंदरजीत सिंह बिट्टू, हरविंदर सिंह,नवनीत चावला,जोगेंद्र सिंह सेठी,हरजीत सिंह दुआ,सुरेंद्र सिंह,इंदरजीत सिंह बेदी, हरजीत कौर,नैनी महेंद्रू,जसविंदर सिंह,सरबजीत कौर,गुरविंदर सिंह,राजिंदर सिंह आदि हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।