शराब पीकर कार चला रहा चालक गिरफ्तार

हरिद्वार शराब पीकर कार दौड़ा रहे एक चालक और उसमें सवार हरियाणा के युवकों को पुलिस ने रोक लिया। एल्कोमीटर से चेक करने पर सामने आया कि चालक शराब पीकर कार चला रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य तीन आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। साथ ही उनकी कार भी सीज कर दी गई।इंस्पेक्टर कनखल चंद्रमोहन सिंह के अनुसार प्रेमनगर चौक तिराहा पर एक कार सवार को रोका गया। चालक अपनी कार रोक कर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उलझने लगा। तब एल्कोमीटर से चेक करने पर पता चला कि उसने शराब पी हुई है।बताया कि आरोपित विजय पाल निवासी गांव बनचारी, जिला पलवल हरियाणा को एमवी एक्ट में गिरफ्तार कर उसकी कार सीज कर दी गई। जबकि कार में सवार तीन अन्य आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई रमेश सैनी व हैड कांस्टेबल सन्नी सिंह शामिल रहे।