हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनायी गयी ईद
नमाज अता कर मांगी मुल्क की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं
हरिद्वार। ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। शहर और देहात में ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी।ईद को लेकर लोगों में खास उत्साह रहा। लोगों ने ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अता की और देश की खुशहाली, एकता, भाईचारे और तरक्की की दुआएं मांगी। नमाज अता करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।ईद के अवसर पर घरों में मीठी सेवईयां और कई तरह के पकवानों से मेहमानों का स्वागत किया गया। ईद पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की और से सुरक्षा और साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए गए थे। ज्वालापुर स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अता करने के लिए सुबह से भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी। ईदगाह में मौलाना वाहिद ने नमाज अता करायी। ईद की नमाज अता कराते हुए मौलाना वाहीद ने कहा कि ईद खुशियों का पैगाम देता है। प्यार मोहब्बत के जज्बात आपस में होने चाहिए।नफरत समाप्त कर मुल्क के निजाम को बेहतर बनाएं। सुख, शांति व अमनो चैन से ही देश मजबूत होता है।उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया। मुल्क की तरक्की में सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए।मौलाना आरिफ ने कहा कि त्योहार मनाते हुए आपसी भाईचारे का संदेश दें। मुल्क में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहार तहजीब एवं परंपराओं के संवाहक हैं।हिंदू मुस्लिम बढ़-चढ़कर एक दूसरे के त्योहारों में अपनी हिस्सेदारी निभाते हैं।विभिन्न धर्म समुदायों के बीच आपसी प्यार मोहब्बत ही भारत की पहचान है।ईद उल फितर का पर्व अमन,खुशी,इंसाफ,बराबरी और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है।सब मिलकर देश में अमन ओ अमान,इंसाफ,भाईचारे और गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखने में एक दूसरे का सहयोग करें। ईदगाह कमेटी के सदर जमशेद खान व सचिव बाबर खान ने सभी को ईद पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय परंपरांओं मे पर्वाे का विशेष महत्व है। खुशीयों के साथ ईद पर्व को मनाएं,गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दें। राष्ट्र की एकता अखण्डता बनाए रखने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। कोषाध्यक्ष हाजी मुकर्रम अली एवं पार्षद अहसान अंसारी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे के साथ देश में त्योहार मनाए जाते हैं।त्योहार आपसी प्रेम सद्भावना का संदेश देते हैं। ईदगाह कमेटी के उपाध्यक्ष सज्जाद गौड़,पार्षद अहसान अंसारी,नसीम सलमानी,राव आबाद ,नौशाद मंसूरी,शाहनवाज सलमानी,अतीक मंसूरी,शहनवाज सिद्दीकी,नसीम सलमानी ,हाजी रफी खान,मकबूल कुरैशी,छम्मन पीरजी,हाजी परवेज,पप्पू मंसूरी, इरफान मंसूरी,पप्पन कुरैशी ,दानिश अंसारी आदि मौजूद रहे और सभी नमाजियों का स्वागत कर ईद की बधाई दी।