निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगायी जाए-चरणजीत पाहवा
हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के चरणजीत पाहवा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में चरणजीत पाहवा ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक नहीं लग पा रही है। निजी स्कूल भारी भरकम फीस वसूलने के साथ अभिभावकों को निश्चित दुकान से कापी किताबें खरीदने के लिए मजबूत करते हैं। पाहवा ने कहा कि सरकारी स्कूल बंद होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को मॉल और बाजार बन चुके निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए मजबूर हैं। लोगों की आमदनी लगातार घट रही है। घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।इसलिए सरकारी स्कूलों में ऐसी व्यवस्था की जाए। जिससे सभी अपने बच्चों को पढ़ा सकें। इसके साथ सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को भी मजबूत किया जाए,जिससे आम आदमी आसानी से चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सके।